जयराम महतो ने मामला विस में उठाने का दिया आश्चासन झींकपानी. झींकपानी के जोड़ापोखर व लोकेसाई के रैयतों ने डुमरी विधायक सह जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो से मिलकर भूमि बचाने का आग्रह किया है. इसपर डुमरी विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामला गंभीर है. इस मामले को माॅनसून सत्र में विधानसभा में उठाया जायेगा. गौरतलब है कि झींकपानी के जोड़ापोखर व लोकेसाई मौजा में रेलवे द्वारा प्रस्तावित आरओबी निर्माण के लिए तैयार किया गया नक्शा से दोनों मौजा के कई परिवार भूमिहीन हो जायेंगे. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि प्रस्तावित आरओबी का स्थल परिवर्तन या इसमें संशोधन किया जाए. ताकि दोनों मौजा के प्रभावित होने वाले ग्रामीण व रैयत भूमिहीन न हों. रैयतों के अनुसार, प्रस्तावित आरओबी के नक्शे के अनुसार भूमि अधिग्रहण करने पर दोनों मौजा के आदिवासी, गोप व धोबी समाज के लोग बड़ी संख्या में भूमिहीन हो जायेंगे व पूर्वजों से चला आ रहा उनका श्मशान भी नष्ट हो जायेगा. ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरकारी पदाधिकारियों को भी लिखित आवेदन दिया जा चुका है लेकिन सभी इस मामले में टाल-मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. ज्ञापन सौंपने में रैयत रघु गोप, संजीव गोप, उमेश गोप, भगवान गोप व अन्य रैयत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है