23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मधुसूदन महतो हाइस्कूल ने महुलडीहा को 127 रनों से हराया

ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता, समरेश महतो को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गये मैच में समरेश महतो के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया ने उच्च विद्यालय महुलडीहा (सोनुआ) को 127 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये.

चाईबासा के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले गये रविवार के मैच में टॉस उच्च विद्यालय महुलडीहा के कप्तान ने जीता. विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने 18 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान समरेश महतो ने 15 चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 91 रनों की शानदार पारी खेली. मात्र नौ रन के अंतर से शतक बनाने से चूक गया. अन्य बल्लेबाजों में शुभपति ने 25 रन, रवि विरहोर ने 21 तथा वरुण दास ने 14 रनों का योगदान दिया. उच्च विद्यालय महुलडीहा की ओर से अमय महतो ने 27 रन देकर पांच विकेट और राहुल ने तीन विकेट हासिल किये.

मात्र 63 रन पर ऑलआउट हो गयी महुलडीहा की टीम

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी उच्च विद्यालय महुलडीहा की पूरी टीम 12.4 ओवर में 63 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस टीम की ओर से शेख मो अलफैज ने 14 रन, मो जुनैद अंसारी ने 12 रन तथा नवदीप कैवर्त ने 10 रन बनाए. मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की ओर से समरेश महतो ने नौ रन देकर चार विकेट, पप्पू यादव ने दो तथा रौनक महतो एवं वरुण दास ने एक-एक विकेट हासिल किये. मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया के कप्तान समरेश महतो को शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel