चाईबासा.
चाईबासा नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को कांग्रेस भवन में हुई. बैठक में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने के लिए रणनीतियों तथा संविधान बचाव रैली पर चर्चा की गयी. बैठक में नगर कांग्रेस कमेटी चाईबासा के पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला की मौजूदगी में मंथन-संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें मो सलीम को नगर अध्यक्ष, सुभाष राम तुरी व मो एहसान को उपाध्यक्ष, प्रेम निषाद, डॉ क्रांति प्रकाश, बिट्टू सिंह, शंभु कच्छप, मो अखलाक विजय सिंह, मो शहजादा, राहुल महतो, मो शहनवाज हुसैन, मो वजीर, मो अजमत को महासचिव मनोनीत किया गया है. पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला व कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी. कहा कि कांग्रेस की नीति-सिद्धांत के अनुरूप कार्य करते हुए सामाजिक अनुभवों से संगठन को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं कर्मठता से करेंगे. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, साकरी दोंगो, राजेंद्र कच्छप, रामसिंह सावैयां, हरि राव, राकेश सिंह, विक्की बरहा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है