27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : हिंदी, अंग्रेजी व गणित में बच्चों को निपुण बनाने पर दिया जोर

जिले के 1000 विद्यालयों में ‘मेरा विद्यालय निपुण एवं मैं भी निपुण’ कार्यक्रम 4 अगस्त से संचालित होगी

चाईबासा. मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय, चाईबासा में बुधवार को ‘मेरा विद्यालय निपुण व मैं भी निपुण’ कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इसमें झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची के एक्सपर्ट मुकेश कुमार व जिला के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार रजक ने बैठक की शुरूआत की. अशोक कुमार ने बताया कि 5 जुलाई 2021 को भारत सरकार के द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है. इसका उद्देश्य कक्षा 1,2 व 3 के हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषय में अध्यनरत बच्चों को कम से कम 75 फीसदी दक्षता प्राप्त करना है. जिले के 1000 विद्यालयों में ‘मेरा विद्यालय निपुण एवं मैं भी निपुण’ कार्यक्रम 4 अगस्त 2025 से संचालित होगी. मुकेश कुमार ने बताया कि इसके तहत कक्षा 1-5 के बच्चे को मूलभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, संकुल साधन सेवी तथा प्रखंड साधन सेवी आदि मौजूद रहे.

86 प्रतिशत से ऊपर वाले विद्यालयों को मिलेगा स्वर्ण पदक

बैठक में कहा गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षकों को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. वे कक्षा 1,2,3 में अध्यनरत बच्चे को बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करायें. ताकि विद्यालय व शिक्षक इस लक्ष्य की प्राप्त कर सकें. प्रथम चरण में अगस्त 2025 से दिसम्बर 2025 तक 86% से ऊपर वाले विद्यालय को स्वर्ण, 81-85 % वाले विद्यालय को रजत व 75 -80 % वाले विद्यालय को कांस्य पुरस्कार राज्य स्तर से प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel