चाईबासा. चाईबासा के जेवियर नगर स्थित संयुक्त कृषि भवन में कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग के तत्वावधान में शनिवार को कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना से ट्रैक्टर व सहायक कृषि यंत्रों का वितरण किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि मझगांव के विधायक निरल पुरती, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, उपायुक्त चंदन कुमार ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत 12 लाभुक समूहों को 50 प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टर व 80 प्रतिशत अनुदान पर अन्य सहायक कृषि यंत्र, जैसे- रोटावेटर, कल्टीवेटर, पैडी थ्रेसर आदि का वितरण किया गया. इसके अलावा पांच लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट का भी वितरण किया गया. मंत्री दीपक बिरुवा ने समाज के सशक्तीकरण पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है