चाईबासा. लायंस क्लब एवं लायंस क्लब चाईबासा लावण्या का सत्र 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शहर के एक रेस्टोरेंट में किया गया. मुख्य अतिथि जिलापाल संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि उप जिलापाल कंचन साहु द्वारा क्लब के विभिन्न पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. लायंस क्लब चाईबासा में निखिल अग्रवाल को अध्यक्ष, बजरंग अग्रवाल को सचिव एवं अभिनय खिरवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया. लायंस क्लब लावण्या में आरती मोदी को अध्यक्ष, वरीशा दोदराजका को सचिव एवं प्रीति दोदराजका को कोषाध्यक्ष बनाया गया. लावण्या में दो नए सदस्य सुलेखा साव एवं खुशबू अग्रवाल को कुणाल सराफ ने शपथ दिलायी. मंच संचालन शालिनी सराफ ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है