जगन्नाथपुर/ जैंतगढ़. जैंतगढ़ के समीपवर्ती खुटियापादा, गुटुसाइ और बरला गांव सहित ओडिशा के चंपुआ क्षेत्र से सटे वैतरणी नदी के किनारे मंगलवार को अवैध जावा महुआ व शराब के विरुद्ध चंपुआ के उत्पाद विभाग के सहयोग से स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की. इस दौरान 12,000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ एवं 1,700 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त कर नष्ट किया गया. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने इस तरह के अवैध कार्यों में संलिप्त पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. टीम ने शराब बनाने वालों के घर के आंगन से भारी मात्रा में जावा महुआ व देसी शराब बरामद कर नष्ट किया.
सीमावर्ती क्षेत्र में शराब भट्ठी ध्वस्त :
छापेमारी दल ने वैतरणी व कांगिरा नदी किनारे स्थित अवैध शराब भट्ठियो को भी नष्ट किया. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने अवैध शराब के धंधे के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की बात कही.छापेमारी में शामिल थे :
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी, सअनि. अजय कुमार सिंह, चंपुआ एक्साइज इंस्पेक्टर जग्गा राव समेत पुलिस के जवान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है