चाईबासा. आदिवासी उरांव समाज संघ का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को पिल्लई टाउन हॉल में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो एवं विशिष्ट अतिथि में जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, एसडीपीओ बहामन टूटी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संघ अध्यक्ष संचू तिर्की ने स्थापना दिवस के संबंध में अपना वक्तव्य दिया. सहदेव किस्पोट्टा ने कहा कि आज का दिवस एक विश्वसनीय दिवस है. आज ही के दिन वर्ष 1948 में हमारे दिवगंत स्थापनाकर्ताओं ने उरांव समाज संघ की स्थापना की थी. यह समाज को संगठित एवं एकजुट करने में उनका बहुमूल्य योगदान रहा. उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही समाज का विकास होगा. मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र-छात्राएं सम्मानित : चाईबासा उरांव समाज के सभी सातों अखाड़ा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मैट्रिक इंटर के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसके अलावा सातों बस्तियों के पुजारी एवं सहायक पुजारी को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इंटरमीडिएट में संत जेवियर बालिका इंटर कॉलेज की राज्य टॉपर छात्रा रश्मि कुमारी, विभिन्न उत्कृष्ट कार्य में लिसा बरहा को 63 किलोग्राम भरतोलन वर्ग में राज्य भर में प्रथम स्थान एवं गणेश टोप्पो को 83 किलोग्राम भरतोलन वर्ग में तृतीय स्थान तथा अंकित कच्छप को कुडुख सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार-प्रचार के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. टैलेंट हंट प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र हुए सम्मानित : साथ ही साथ टैलेंट हंट प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं के भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इसमें कक्षा 9 एवं 10 वर्ग में प्रथम स्थान राहुल कच्छप (कुम्हार टोली), द्वितीय स्थान कुणाल टोप्पो कुम्हार टोली एवं तृतीय स्थान प्राप्त रूपेश कच्छप एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान रोशनी खलखो बान टोला, द्वितीय स्थान पूजा खलखो बान टोला एवं तृतीय स्थान श्यामली टोप्पो कुम्हार टोली व मोहित तिर्की बान टोला को सम्मानित किया गया. समारोह में अनिल लकड़ा, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, लालू कुजूर, दुर्गा खलखो, कृष्णा टोप्पो, संजय कच्छप,गणेश कच्छप, राजकमल लकड़ा, रोहित खलखो, सुमित बरहा, बिक्रम खलखो, बिष्णु मिंज,अनुप टोप्पो, करमा टोप्पो, बिंदु पाहन, रोहित लकड़ा, पंकज खलखो,संजय नीमा, सुशील बरहा, चंदन कच्छप,सौरव मिंज, विजय लक्ष्मी लकड़ा, निर्मला लकड़ा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है