23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शादी का झांसा देकर शोषण का आरोपी हुआ गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर शोषण का आरोपी हुआ गिरफ्तार

चाईबासा. शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और घर से निकाल देने के आरोप में झींकपानी पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी दुंबी तुबिद (35) झींकपानी के दलकी गांव स्थित मुंडाबासा टोला का निवासी है. वह झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक की झींकपानी शाखा का कर्मचारी है. पीड़िता के बयान पर 8 मई, 2025 को झींकपानी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में मझगांव प्रखंड के पड़सा गांव में मागे पर्व मनाने गयी थी. वहां आरोपी से मुलाकात हुई. इसके बाद वर्ष 2021 तक दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही. उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. शादी के लिए दबाव दिया, तो टाल-मटोल करता रहा. 4 अप्रैल, 2025 को आरोपी उसे अपने घर दलकी गांव ले गया. वहां करीब एक माह तक थी. इसके बाद 8 मई, 2025 को साथ में रखने से इनकार करते हुए घर से निकाल दिया. इसके बाद वह थाना पहुंची.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोनों में बात नहीं बनती थी. हमेशा एक दूसरे से झगड़ा होने लगा. 8 मई, 2025 को भी झगड़ा हुआ, तो अपने साथ रखने से इनकार कर दिया.

दुष्कर्म का आरोपी ओडिशा से पकड़ाया

नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर चाईबासा न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी शिवा दास (25) ओडिशा के गोदरा थाना के बेगुनियापाड़ा का रहने वाला है. पीड़िता के बयान पर 7 मई 2025 को गुवा थाना में पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel