मनोहरपुर.
मनोहरपुर प्रखंड के रायडीह में न्यू स्टार क्लब रायडीह के तत्वावधान में डाऊ टोला मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को फाइनल मैच के साथ हुआ. खेल का शुभारम्भ मनोहरपुर भाग 1 के जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में किक मारकर किया. फाइनल मैच एन ब्रदर्स सोनुआ और सुनील एफसी बूढ़ीगोड़ा के बीच खेला गया. जो बेहद रोमांचक रहा. इस दौरान दोनों टीम में काटे की टक्कर हुई. इस दौरान एन ब्रदर्स सोनुआ ने एक गोल मारकर 1-0 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्री महतो ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों को अनुशासित और खेल भावना के साथ खेलना चाहिए. उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने और खेलों में निरंतर अभ्यास कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. मैच के दौरान शानदार कमेंट्री जेटा बोदरा, सलीम बारजो ने किया. रेफरी की भूमिका संजय सामड सनिका तिर्की ,हिमांषु गोप, तुरामपड़िया ने निभाई. मौके पर कमेटी के मासूम हेम्ब्रोम, अनुप सुरीन, सीजन जोजो, लालू हेम्ब्रोम, जोटो हेम्ब्रोम, जीतेन सुरीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है