चाईबासा.
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 27वीं एसआर रुंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हुआ. मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रोशन करेंगे. इसके लिए वे और अधिक मेहनत करें. विशिष्ट अतिथि एएसपी पारस राणा ने सभी प्रतिभागियों को और अधिक मेहनत करने की सलाह दी. मंच संचालन सचिव अशोक जोशी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है