गुवा. गुवा थाना अंतर्गत नुइया पंचायत स्थित वनदेवी मंदिर की दुर्गा प्रतिमा को 27 जुलाई को क्षतिग्रस्त करने व तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने मंगलवार को मनोहरपुर से मदन लोहार (उम्र 30 वर्ष) को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति दो सालों से ठीक नहीं है. मंदिर के अध्यक्ष साधुचरण सिद्ध (47) ने गुवा थाना में इसकी लिखित शिकायत की थी. इस आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा, किरीबुरू के नेतृत्व में अनुसंधान शुरू किया गया था. जांच में पता चला कि 26 जुलाई को एक व्यक्ति को नुइया पंचायत के कुछ लोगों ने वनदेवी मंदिर के आसपास देखा था. गांव वालों के शोर मचाने पर मंदिर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर भागने की बात बतायी थी. गांव के लोगों की निशानदेही पर उक्त व्यक्ति का पता लगाया गया. पुलिस ने मनोहरपुर स्थित घर पहुंचकर उसके घर वालों को घटना की जानकारी देते हुए दो स्वतंत्र साक्ष्यों व उनके पिता के समक्ष उक्त अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है.सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को चिह्नित करेगा प्रशासन :
इस संबंध में पुलिस प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि ऐसे धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर जिन लोगों मे शांति एवं सौहार्द्र का माहौल खराब करने या शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया, उन्हें चिह्नित कर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.छापेमारी में शामिल थे
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा किरीबुरू , पुअनि नीतीश कुमार थाना प्रभारी गुवा थाना, पुअनि ललन कुमार मंडल (अनुसंधानकर्ता), गुवा थाना, पुअनि चंदा उरांव गुवा थाना, सअनि सलन लुगुन गुवा थाना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है