27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025: पश्चिमी सिंहभूम के 750 से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित

Prabhat Khabar Pratibha Samman Samaroh-2025: प्रभात खबर ने सोमवार को अपने सामाजिक दायित्व के तहत चाईबासा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया. चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पश्चिमी सिंहभूम जिले के करीब 750 प्रतिभाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया. इनमें जैक, सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थी शामिल रहे.

Prabhat Khabar Pratibha Samman Samaroh-2025: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)-कोल्हान समेत झारखंड का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला हिंदी दैनिक लोकप्रिय अखबार ”प्रभात खबर” ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत सोमवार को चाईबासा में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया. चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पश्चिमी सिंहभूम जिले के करीब 750 प्रतिभाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया. इनमें जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थी शामिल रहे. जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र समेत अलग-अलग प्रखंडों से पहुंचे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं सम्मान प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस किया. उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी आश्रय की मोहताज नहीं होती है. उसे बस सहारे की जरूरत होती है. जिले के बच्चों ने मेहनत, लगन व लगातार प्रयास से सफलता पायी है. उन्होंने कहा कि इस सम्मान ने हमें साहस दिया है. हम आगे उम्दा प्रदर्शन का संकल्प लेते हैं. ”प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह” का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

बच्चों को सम्मानित होते देख छलकीं अभिभावकों की आंखें


इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ संजय यादव, प्रभात खबर के वरीय संपादक संजय मिश्र समेत पूरा सभागार विद्यार्थियों से खचाखच भरा रहा. अपने बच्चों को सम्मानित होते देख अभिभावकों की आंखें छलक उठीं. जिले के सभी प्रखंडों से आये बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उनकी उपलब्धि के लिए मुंह मीठा कराया गया. प्रतिभावान विद्यार्थी प्रशस्ति पत्र व मेडल पाकर झूम उठे.

कोल्हान डीआइजी ने दिये सफलता के टिप्स


सफलता के लिए लगातार परिश्रम जरूरी : अनुरंजन किस्पोट्टा
कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बच्चों को सफलता के मंत्र दिये. उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है. जीवन में कुछ ऐसा करें कि दुनिया आपको सलाम करे. जीवन में सफलता के लिए चरित्रवान, संस्कारी व अनुशासित रहना जरूरी है. जीवन में सफलता मिले, तो अहंकार नहीं करना चाहिए. इससे सफलता के आगे का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है. प्रभात खबर की यह पहल काबिल-ए -तारीफ है. यहां प्रतिभा सम्मान में आने वाले सभी बच्चों को अपनी मेहनत, प्रतिभा व लगन को याद रखने की जरूरत है, ताकि भविष्य में सफलता की कहानी लगातार लिख सकें. परीक्षा एक मानक है, परंतु सब कुछ नहीं है. कई विद्यार्थी परीक्षा में सफल हो जाते हैं, परंतु उनका जीवन सफल नहीं होता है. जीवन की परीक्षा में लगातार परिश्रम की जरूरत होती है. सफल बच्चों को अपने साथियों को सहयोग करने की जरूरत है, जो यहां तक सम्मान प्राप्त करने के लिए नहीं पहुंच सके हैं. विद्यार्थियों को लगातार अपनी मेहनत पर भरोसा करना चाहिए.

मेहनत व शिक्षा का कोई विकल्प नहीं : डॉ संजय यादव


समारोह में अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ संजय यादव ने कहा कि मेहनत व शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है. शिक्षा ही मनुष्य को योग्य व संवेदनशील बनाती है. उनके ज्ञान की कपाट को खोलता है. इससे मनुष्य की सोचने व समझने की शक्ति विकसित होती है. सही व गलत के बीच की दूरी को समझ सकता है. शिक्षा हमें मानव बनने की दिशा में आगे बढ़ाता है. इससे विकसित समाज की संरचना होती है. ‘प्रभात खबर’ की इस मुहिम में प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंत्र मिला है. वे अपनी मेहनत व लगन से सफलता पा सकते हैं. इस मुहिम के लिए अखबार की पहल की सराहना करनी चाहिए. उन्होंने बच्चों से कहा कि आज हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन है. इसके सदुपयोग कर आगे बढ़े. बिना मतलब मोबाइल पर समय न बितायें. तकनीक को अपनी सफलता में सहभागी बनायें.

गांव-गांव से निकलीं प्रतिभाएं हमारे समाज की उम्मीद : संजय मिश्र

समारोह में प्रभात खबर जमशेदपुर के वरीय संपादक संजय मिश्र ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कई अभिभावक हैं, जिन्होंने अपने-अपने बच्चों के भविष्य के लिए कुछ सपना देखा है. बच्चों ने अपनी महनत, लगन व जद्दोजहद के बीच अपनी प्रतिभा के माध्यम से सफलता अर्जित की है. बच्चों ने अपनी प्रतिभा से परिवार, जिला व संस्थान का नाम रौशन किया है. हर वर्ष हम ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों की उनकी क्षमता को और निखारने के उद्देश्य से सम्मानित करते आ रहे हैं. ये मेडल व प्रशस्ति पत्र केवल एक कागज व धातु नहीं, बल्कि बच्चों को यह अवगत कराने के लिए है कि आप में प्रतिभा है. इसे और निखारें. गांव-गांव से निकलीं ये प्रतिभाएं हमारे समाज की उम्मीद हैं. पहले की तुलना में आज के बच्चे अधिक आत्मविश्वासी, स्पष्ट वक्ता और लक्ष्य के प्रति जागरूक हैं. विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई करें. एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें.

अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया


कार्यक्रम में इकफाई यूनिवर्सिटी के रवि कुमार, सोना देवी यूनिवर्सिटी से सागर, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी से पोलाश हाजरा, अरका जैन यूनिवर्सिटी से आदित्य प्रकाश, मधुसूदन पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर से केएल नारायण, गोल एजुकेशनल सर्विस प्रा.लि. से मो. अलकामा शाकिब आदि उपस्थित रहे. सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं, विशिष्ट अतिथि व सम्मानित अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्तिप त्र प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: Diarrhea Outbreak: रांची के इस गांव में डायरिया का प्रकोप, दो महिलाओं की मौत, 163 मरीजों का चल रहा इलाज

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel