24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कारो नदी पर पुलिया निर्माण के लिए प्राक्क्लन तैयार करें

डीसी ने लंबित योजनाओं की समीक्षा की, एसीए की लंबित योजनाओं को 15 अगस्त तक पूरा करें

चाईबासा. जिला समाहरणालय में बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न मदों एससीए, एडीएफ, अनावद्ध व सीएसआर के तहत लंबित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) निधि की लंबित योजनाओं को 15 अगस्त तक पूर्ण करने का कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा को निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा को विखंडित योजनाओं को टेंडर निकालते करते हुए 07 जुलाई तक सूचित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एससीए निधि के तहत आवंटन प्राप्त होने पर देयता के अनुसार बची हुई राशि से वैसे योजनाओं को चयन किया जाएगा, जो डीएमएफटी व अन्य निधि से संभव नहीं हो. जिला आकांक्षी निधि के तहत गोइलकेरा प्रखंड में 05 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण लंबित है. इस पर गोइलकेरा के बीडीओ ने बताया कि योजना में निर्माण कार्य जारी है. परंतु मौजूदा समय में बारिश के कारण आवाजाही बंद होने की वजह से काम रूका हुआ है. इस पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रखंड की गम्हरिया पंचायत के कारो नदी पर पुलिया निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बंदगांव प्रखंड के 04 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए नये दर से टेंडर निकालें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel