बंदगांव. बंदगांव प्रखंड की सावनिया पंचायत स्थित गुइरी में पिछले दो महीने से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा है. गांव में बिजली आपूर्ति ठप है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण आंदोलन के मूड में हैं. मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव में बैठक की. विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जल्द बिजली बहाल नहीं होने पर रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग जाम किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
16 जून को दिया आवेदन, 42 दिनों बाद भी पहल नहीं हुई:
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो महीने पहले ठनका गिरने से गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. मरम्मत या नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए विद्युत आपूर्ति कार्यपालक अभियंता का कार्यालय चक्रधरपुर में 16 जून 2025 को आवेदन दिया गया था. अधिकारी ने चार दिनों के अंदर में मरम्मत या नया ट्रांसफॉर्मर देने का आश्वासन दिया था. 42 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया. इसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. दिनांक 28.07.2025 को पुनः कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर अवगत कराया गया है. एक सप्ताह के अंदर में ट्रांसफॉर्मर ठीक नहीं हुआ, तो उपायुक्त को आवेदन दिया जाएगा.ग्रामीण क्षेत्र से सौतेला व्यवहार का आरोप:
ग्रामीण मुंडा बांड़ेया मुंडू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अधिकारी हमेशा सौतेला व्यवहार करते हैं. हम ग्रामीण जाग चुके हैं. हमें भी समानता के साथ जीने का अधिकार है. मौके पर कोलय मुंडू, बुधु मुंडू, मंगरा मुंडू, सुकुवा मुंडू, गोमेया मुंडू,साऊ मुंडू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है