चाईबासा.
अधूरी सड़क और बढ़ते नशापान के कुप्रभाव को रोकने की मांग को लेकर शुक्रवार को झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा की ओर से ग्रामीणों ने मंझारी प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में भरभरिया चौक से पदयात्रा करते हुए प्रदर्शनकारी मंझारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां यह प्रदर्शन धरने में तब्दील हो गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रखंड के पुटीसिया चौक से बड़ालगड़ा ओडिशा सीमा तक करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन राेड पिछले दो साल से अधूरी पड़ी हुई है, जिसके कारण ग्रामीणों का आवागमन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है. साथ ही बड़ालगड़ा के कुम्हार टोला से रायमूलसाईं तक पीसीसी सड़क की अत्यधिक आवश्यकता है. कच्ची सड़क के कारण बरसात के मौसम में यातायात पूरी तरह से ठप हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.नशापान की गिरफ्त में विद्यार्थी
वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल जाने वाले नाबालिग छात्र भी नशापान की गिरफ्त में आ चुके हैं. इसके कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. युवा गलत आदतों के शिकार हो रहे हैं. जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि सड़क सामान्य जनजीवन की आवश्यकता है. लेकिन सड़कों के शिलान्यास के बाद भी दो-दो सालों तक पूर्ण नहीं होना संवेदक की निष्क्रियता के साथ आरइओ विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही को दर्शाता है. कहा कि डीसी को निष्क्रिय संवेदकों को काली सूची में डाल देना चाहिए. कहा कि पुटीसिया चौक से बड़ालगड़ा तक बन रही सड़क को आरइओ विभाग शीघ्र पूर्ण कराए, नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठकर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर घनश्याम बिरुवा, आर्यन बिरुवा, रघुनाथ बिरुवा, बासमती कुंकल, जनवरी सावैयां, सरस्वती पूर्ति, विक्रम बिरुवा, अशोक कुमार गोप, गोवर्धन बिरुवा, सोनाराम बिरुवा, राहुल बिरुवा, छुइया गोप, रंजीत बिरुवा, जगदीश बिरुवा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है