मनोहरपुर. लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई कच्चे घर ध्वस्त हो गये हैं. दर्जनों मवेशियों की मौत हो गयी. निचले इलाके के घरों में पानी घुस गया है. लोग घर से पानी निकालने में परेशान रहे. किसानों के बिचड़े बर्बाद हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ढीपा पंचायत के बड़पोस गांव में रविवार देर रात वज्रपात से 9 भेड़ों की मौत हो गयी. गांव के शत्रुघ्न महतो ने बताया कि रविवार रात में घर के पास एक दर्जन से अधिक भेड़ बंधे हुए थे. वज्रपात होने के कारण नौ भेड़ों की मौत हो गयी. शत्रुघ्न महतो के परिवार का भरण-पोषण भेड़ बेचकर होता है.
कई घरों में घुसा बारिश का पानी : दूसरी ओर मेदासाई गांव में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया. इससे परिवार के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं. विजय चेरोवा और बिरसा चेरोवा के घरों में पानी घुस गया. इन घरों से टुल्लू पंप के जरिए पानी को निकालना पड़ा. मनीपुर गांव के हरिजन टोला में जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. छोटानागरा पंचायत के बहदा गांव में भी हाल ही में बना पुल भी खतरे की जद में आ गया है. बारिश जारी रही, तो कोयना नदी के पुल के ऊपर से पानी बह सकता है. पुल से महज एक फीट नीचे कोयना नदी बह रही है. सूचना के मुताबिक सारंडा के कोलबगा में सुदर्शन दास का घर बारिश की वजह से ध्वस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है