चक्रधरपुर.
जिला कैरम एसोसिएशन की ओर से रांची में आयोजित अंतर जिला कैरम प्रतियोगिता में चक्रधरपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. एस्कॉट इंटरनेशल स्कूल रांची में आयोजित इस प्रतियोगिता में चक्रधरपुर हिंद परिषद के छह खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में रांची के अलावे राज्य के कई जिला के खिलाड़ियों ने भाग लिया. चक्रधरपुर के कैरम खिलाड़ी राजा बाग ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुआ. वहीं दूसरे स्थान पर चक्रधरपुर के इरफान खान व तृतीय स्थान पर चक्रधरपुर के अफजल अली ने अपनी प्रतिभा के दम पर चक्रधरपुर का नाम रोशन किया. तीन अगस्त को विजेता खिलाड़ी चक्रधरपुर पहुंचे. यहां हिंद परिषद के प्रमुख राजेश शर्मा, दीपक पान व अन्य खिलाड़ियों ने विजेताओं का स्वागत किया. कैरम संस्था हिंद परिषद के प्रमुख श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता प्रत्येक जिला में भी होनी चाहिये. इससे खेल को बढ़ावा मिलता है. साथ ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. कैरम युवाओं को सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है. प्रतियोगिता से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान होती है. सीमित संसाधन में यहां के कैरम खिलाड़ी दूसरे जिला में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है