चक्रधरपुर. पोड़ाहाट मिनी स्टेडियम में आयोजित 100 बॉल्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत खेले गये रोमांचक मुकाबले में द रांची वॉरियर्स की टीम ने पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को 37 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जिसमें रांची वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन का स्कोर खड़ा किया. रांची वॉरियर्स की तरफ से तौहीद अयान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाये. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ””””””””मैन ऑफ द मैच”””””””” का खिताब भी दिया गया. अन्य बल्लेबाजों में आकाश कुमार पांडेय ने 26 रन, प्रत्यकाश प्रताप ने 22 रन, जबकि अमर शर्मा और प्रत्युष कुमार झा ने क्रमश: 20-20 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
100 रन पर आउट हो गयी पीएमश्री केवी चक्रधरपुर की टीम : जवाबी पारी खेलने उतरी पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आयी. टीम ने पूरे 100 गेंदों का सामना करते हुए 9 विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 37 रन पीछे रह गयी. रांची की कसी हुई गेंदबाजी के सामने चक्रधरपुर की बल्लेबाजी बिखरती चली गयी. गेंदबाजी में रांची के एन कार्तिक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके. उनके इस योगदान के लिए उन्हें ””””””””बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच”””””””” घोषित किया गया. रांची की गेंदबाजी इकाई ने अनुशासित गेंदबाजी कर विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाये रखा. मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कोच ओवैस अंसारी, मंजर आलम, परवेज अख्तर और मो इकबाल खान के हाथों खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किये गये. इस जीत के साथ द रांची वॉरियर्स ने प्रतियोगिता में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है