चक्रधरपुर. झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉय फेडरेशन (झारोटेफ) के तीसरे चरण के आंदोलन की कड़ी में रविवार को चक्रधरपुर में जिला इकाई सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के प्रतिनिधिमंडल ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई को उनके आवास पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. विधायक ने आश्वासन दिया कि वे ज्ञापन राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे. कर्मचारियों के हित में उचित कार्रवाई का प्रयास करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय मुख्य सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार और सरायकेला-खरसावां के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में विधायक आवास पहुंचा था. उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर संवाद किया. उनकी मांगों में शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ, सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने, शिशु शिक्षण भत्ता, एनपीएस में जमा राशि की वापसी, राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगिता परीक्षा में सभी को अवसर देने, गैर-लाभकारी संशोधनों की वापसी, परिवहन भत्ता देने, अवकाश सीमा में वृद्धि, लिपिक संवर्ग के लिए एक समान सेवा नियमावली, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में प्रोन्नति, संविदा व आउटसोर्सिंग बहाली पर रोक आदि शामिल है.
प्रतिनिधिमंडल में बलदेव सिंह मुंडा, अमित कुमार, पंकज प्रधान, लखन सोरेन, गणेश रविदास, कमिट कुमार, मो अली, अंतू हेंब्रम, नवीन महतो, दुर्गा चरण महतो, श्रवण महतो, कीनाराम मंडल, सुरेंद्र लोहार, सारंगधर प्रधान, पद्मलोचन प्रधान, यदुनाथ सिंह मुंडा, देवदयाल मुंडा, पलटन, रामचरण महतो, दीपक कुमार, जयश्री प्रधान, राकेश हांसदा, अनिमेष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है