23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : लगातार हो रही बारिश से जैंतगढ़ व आसपास का जनजीवन प्रभावित

मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से आवागमन में हो रही परेशानी

जैंतगढ़. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जैंतगढ़ व आसपास का जनजीवन प्रभावित हुआ है. नदी नाले उफनाने लगे हैं. जगह- जगह जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. वैतरणी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. हालांकि जलस्तर अभी खतरे के निशान के नीचे है. रामतीरथ धाम में वैतरणी नदी सीढ़ियों तक पहुंच गयी है. मंदिर समिति के अध्यक्ष सनत प्रधान ने बताया समिति सदस्य बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगों को गाइड कर रहे है. लोगों की गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा है.

पुल के ऊपर से गुजर रहा बारिश का पानी

मंगलवार की रात से ही कई पुलों के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा है. जैंतगढ़- जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर कई स्थानों पर बारिश का पानी बह रहा है. मंडल नाला के ऊपर से पानी बहने लगा है. बांसपाई ग्रामीण सड़क में बने पुलिया की अप्रोच सड़क बह गयी है, इससे आवागमन बाधित हो रहा है. जैंतगढ़- जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर स्थित रो गाढ़ा पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय से कट गये हैं.

कई स्कूलों में घुसा बारिश का पानी

अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र के कई घरों के आंगन में जलजमाव हो गया है. प्रखंड के कई स्कूलों में बरसात का पानी घुस गया है. स्कूलों के पहुंच पथ आंगन व बरामदा जलमग्न हो गये हैं. बुधवार को छात्रों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel