चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के पोटका बासासाई में जलमीनार का काम पूरा हो गया है. पेयजलापूर्ति के लिये पाइपलाइन बिछायी जा रही है. पोटका हो साई नीचे टोला में पीसीसी सड़क तोड़कर बीच में पाइपलाइन बिछाया जा रही है. इसका ग्रामीणों ने विरोध जताया है. इस सड़क से बासासाई, महतो साई, ठठेरा साई, सोकासाई, बांयका व कोटसोना आदि गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि टूटी सड़क में बारिश का पानी जमा हो जायेगा. कई वर्षों की मांग के बाद हाल ही में यह सड़क का निर्माण हुआ था. सड़क टूटने से वही परेशानी दोबारा झेलनी पड़ेगी. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग विकास कार्य का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन सड़क तोड़कर पाइपलाइन बिछाना कहीं से न्यायसंगत नहीं है. इससे छह गांव के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना होगा.
सांसद से सड़क नहीं तोड़ने की मांग की.
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने सांसद जोबा माझी को पत्र सौंपा. पत्र में सड़क के बीच पाइपलाइन नहीं बिछाने की मांग की गयी. इसपर सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात कर सड़क तोड़कर पाइपलाइन बिछायी जा रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. पत्र सौंपने वालों में छह गांव के ग्रामीण सुनील बोदरा, लांगो माझी, मंगल दोंगो, सुशील जामुदा, सुभाष दोंगो, सुनील तैसुम, बुधराम बोदरा, उदय गागराई, राउतू बोदरा, साइमन बोदरा, सुखमती बोदरा आदि के हस्ताक्षर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है