चाईबासा.
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 27वीं एसआर रुंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन शुक्रवार से बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में मुख्य मैच रेफरी जगदीश जामुदा ने किया. चैंपियनशिप में अंडर -13 बालक- बालिका एकल व युगल, अंडर -15 बालक – बालिका एकल व युगल, अंडर – 17 बालक – बालिका, एकल व युगल, अंडर-19 बालक – बालिका एकल व युगल एवं पुरुष एकल व युगल, महिला एकल व युगल मैचों का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में 50 मैच खेले गये. शुक्रवार को खेले गये मैचों में अंडर -13 बालक एकल में अमन माझी ने हर्ष रंजन को 15 -14, 15 -13 से, ओम साहू ने रोहन को 15 – 9,15 – 3 से, अभिजीत पिंगुवा ने दिलीप पूर्ति को 15 -7, 15-4 से पप्पू यादव ने सरोश अयान को 15- 3,15-2 से, रोहन महतो ने श्लोक को 15-7, 15-1 से, अरमान मारला ने प्रांजल को 15-6,15 -1 से, कबीर हेंब्रम ने तेजस वाजपेयी को 15-0,15 -2 से, अमरदीप पूर्ति ने अमन माझी को 15 – 8, 15 -10 से, सिद्धार्थ होनहागा ने ओम साहू को 10 – 15, 15 – 10, 15 – 13 से, पप्पू यादव ने हर्ष सिंकु को 15 – 4, 15-7 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है. वहीं अंडर -17 बालक एकल में हर्षदीप बिरुवा ने जयवर्धन को 15-6, 15-5 से, शिवचरण पूर्ति ने पीयूष राज को 15-7, 15 – 9 से, कमल पोद्दार ने राकेश बारी को 15 – 4,15 – 4 से, गौरव साहू ने आदित्य सोय को 15 -7, 15 – 9 से, जीत कुमार डे ने अमन देवगम को 15 – 5, 15 – 10 से, सौरभ लोहार ने हरिचरण जामुदा को 15 – 6, 15 – 10 से, अंशुल गुप्ता ने बिट्टू दास को 15 -13, 12 – 15, 15 – 10 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है. एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी ने बताया का प्रतियोगिता का समापन तीन अगस्त को होगी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा शामिल होंगे. इस मौके जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य शिवरतन जोशी, सुशील पूर्ति, राजेश बारी, संजय बिरुवा, मंसूर आलम, लक्ष्मी साह, बाड़ा एवं विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है