चक्रधरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिला का प्रसिद्ध महादेवशाल धाम में श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. महादेवशाल चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर स्थित है. यह काफी लोकप्रिय व आस्था का केंद्र है. सावन माह में दूरदराज से श्रद्धालु महादेवशाल धाम आते हैं. श्रावणी मेला के दौरान ट्रेनों व स्टेशनों में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ होती है. भीड़ को नियंत्रित करना रेलवे के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. इसी के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल की आरपीएफ टीम ने विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. श्रावणी मेला में यात्री सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी ने कहा कि महादेवशाल श्रावणी मेला को लेकर यात्री ट्रेनों व स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जायेगी. श्रावणी मेला में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी. रेलकर्मियों व यात्री ट्रेनों में टी-स्कॉट टीम एवं स्टेशनों में यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुविधा व सहायता के लिये चौबीसों घंटे तैनात होंगे.
ट्रेनों की निगरानी के लिए 20 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे. पत्थरबाजी की घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में वंदे भारत जैसे अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों की सीसीटीबी से निगरानी हो रही है. यह सीसीटीबी सोलर पावर से संचालित होगा. फिलहाल 20 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. कैमरा के लिये टाटा-आसनबनी, सालुाजुड़ी, बंडामुंडा,राउरकेला, पानपोस, राजगांगपुर व डांगुवापोसी व बांसपानी सेक्शन में स्थल चयन किया गया है. रेलवे लाइनें गांवों से होकर गुजरती है. इसे देखते हुए आरपीएफ की टीम गांवों में जाकर जागरुकता अभियान चला रही है. ट्रेनों में पत्थरबाजी से यात्री चोटिल हो रहे हैं,रेलवे वाणिज्य विभाग के 24 सीनियर टीइ बने डिपुटी सीटीआइ
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत 24 वरिष्ठ टिकट निरीक्षकों को उप मुख्य टिकट निरीक्षक (डिपुटी सीटीआइ) बनाया गया. उन्हें वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुमोदन पर विभागीय पदोन्नति दी गई. रेलवे के कार्मिक विभाग ने डिपुटी सीटीआई में पदोन्नति मिलने वालों की सूची जारी की है.इन्हें मिली पदोन्नति
मुकेश दास, प्रमोद कुमार, संतोष नायक, कृपाशंकर पांडेय, हरिहर प्रसाद गुप्ता, चंद्र प्रकाश, सुदर्शन कुमार, जयराम कुमार, अशोक नोनिया, राशिद अख्तर, समर सरकार, अशोक कुमार, संजय दास, संतोष कुमार, सव्यसाची महाता, फुलेन जी मिश्रा, राजेश पांडेय, सोनु कुमार, बुद्धदेव कांदू, प्रवीण प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप तालुकदार व हरदेव पटपिंगुवा शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है