जैंतगढ़.
एसडीपीओ रश्मिरंजन साहू और थाना प्रभारी रमाकांत मुदुली ने शुक्रवार सुबह चंपुआ थाने में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे चंपुआ एनएसी अंतर्गत वीर धनुर्जय नारायणपुर में भोलानाथ मिश्रा के घर में दो महिलाएं उस समय घुस गयी, जब घर में कोई नहीं था. अलमारी से सोने के गहने चुराकर फरार हो गयी. भोलानाथ द्वारा चंपुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच अधिकारी ब्रजराज साहू के नेतृत्व में चंपुआ के पास झुमपुरा, बारिया, उखुंडा, तुरुमुंगा में छापामारी की. घरों की तलाशी ली. एक घर से डकैती में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. आरोपियों की जानकारी पर तुरुमुंगा हाट के पास की झाड़ी से चोरी के गहने बरामद कर लिए गये. उन्होंने चोरी में इस्तेमाल की गई तीन बाइकें भी जब्त की. आरोपियों में संबलपुर जिले के जमनकैरा थाना के दसघरिया निवासी भानी शबर (35), भास्कर शबर (45), अनिल शबर (28), झारखंड के रांची जिले के रामगढ़ निवासी शंकर शबर (35) और मयूरभंज के दो आरोपी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है