चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को खेले गए पहले सुपर डिवीजन मुकाबले में संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को आठ विकेट से पराजित कर दिया.बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने 20 ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये. उद्घाटक बल्लेबाज समरेश महतो ने चार चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में राजीव सिंह मुंडा ने 23 रन, अली अखमल ने 14 रन तथा मनीष कुमार ने 10 रन बनाए. संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल की ओर से प्रशांत गोप ने 22 रन देकर 3 विकेट तथा अनुपम ने 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल ने 14.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 134 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के कृपासिंधु चंदन ने आठ चौके एवं चार छक्के की मदद से 77 नाबाद रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उद्घाटक बल्लेबाज तंजिल नोमान ने 28 रन बनाये. मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की ओर से राजीव सिंह मुंडा ने 28 रन देकर एक विकेट और समरेश महताे ने 10 रन देकर एक विकेट हासिल किये. मैच समाप्ति के बाद संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के कृपासिंधु चंदन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है