चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस वर्ष मैट्रिक, इंटर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने समारोह का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिला राज्य में सबसे निचले स्थान पर है. इसे चुनौती के रूप में लें. डीएमएफटी मद से घंटी आधारित शिक्षकों के लिए 300 वैकेंसी निकाली गयी है. इन्हें 20 हजार रुपये प्रति माह दिये जायेंगे. जिन विद्यालयों में शिक्षक की कमी है, वहांं पदास्थापित किये जाएंगे. मौके पर कला संकाय की छात्राओं ने स्वागत गान और वंदना नृत्य प्रस्तुत किया. सुकुरमुनी व सांची ग्रुप ने सपने रे, खुशी व सांची ने रीमिक्स, लक्ष्मी कुजूर व सांची ग्रुप ने चैंपियन तथा प्रियंका व सांची ग्रुप ने संबलपुरी महुआ पानी गीत पर नृत्य कर मुग्ध कर दिया.मौके पर प्रभारी प्राचार्या सोसन प्रभावती खेस, पूर्व वार्ड पार्षद लीला प्रसाद, शिक्षक प्रेमचंद महतो, प्रीति पाठक, लक्ष्मी टुटी, पुनता माझीयान, ममता पुरती, राकेश कुमार, ज्योति ललिता जामुदा, प्रीति महतो, दिव्या प्रधान, सुचित्रा कपूर, उर्मिला प्रधान, मंजू कुमारी, पंकज प्रधान, दीपक कुमार, सुषमा डहांगा, सेतेग डहांगा, जेमा बोदरा, शिव शंकर प्रधान, सावन पुरती, हेमन्त कुमार पान आदि उपस्थित थे.
सम्मानित विद्यार्थी :
मैट्रिक : नीलम मिंज, ज्योति कुमारी, प्रगति कुमारी,इंटर कला : राजश्री लोहार, कैरी सुंडी, रोहित सरदार,
इंटर विज्ञान: कमलेश हेम्ब्रोम, प्रकाश प्रधान व कौशल महतो व उत्कल मिलन सामड,इंटर वाणिज्य : सुभाषिनी हेम्ब्रोम, सुजीत सरदार एवं सुषमा बांकिरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है