चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड के सुरबुड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय आराहांगा में शनिवार को सेंया मरसल उलगुलान अभियान के तहत विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन करना था. इस दौरान बच्चों को करियर संबंधी जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम की पहल समाजसेवी संजीत बंकिरा ने की. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हो राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहरलाल बंकिरा ने बच्चों को मातृभाषा हो के मुहावरों और लोकोक्तियों के माध्यम से पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने का प्रयास किया. उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन की महत्ता समझाते हुए निरंतर पढ़ाई पर ध्यान देने पर जोर दिया.बच्चों को मोबाइल फोन की लत से दूर रहने की सलाह
शारीरिक शिक्षक मंजीत सिंह बोयपाई ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नियमित रूप से खेलकूद और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को सुबह-शाम खेलना चाहिए, दांतों की सफाई और शरीर की स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए. बनमाली तामसोय ने बच्चों को रोचक कहानियां और गीतों के माध्यम से प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों से संवाद कर मोबाइल फोन की लत से दूर रहने, गंदे पानी से बचने, साफ-सुथरा खाना खाने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के सूत्रधार और विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीत बंकिरा ने कहा कि विद्यार्थी अपने गुरुजनों और अभिभावकों के सहयोग से नियमित रूप से पढ़ाई करें. अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का प्रयास करें. इस अवसर पर आसमान हांसदा, कृष्णा बांकिरा, सभी विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है