नोवामुंडी. बारिश के कारण बुधवार को नोवामुंडी प्रखंड के नवनिर्मित महुदी पंचायत भवन से सटे एक मिट्टी का घर बुधवार की सुबह गिर गया. इस घटना में तीन माह का मासूम बाल-बाल बच गया. गनीमत रही की दीवार घर के बाहर गिरी. उक्त घर तोड़ेतोपा निवासी सुखन तांती का था. परिवार के मुखिया सुखन तांती ने बताया कि उन्होंने इंदिरा आवास व अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया था.सूची में नाम आने के बाद भी आज तक आवास नहीं दिया गया है. परिवार में नौ सदस्य इनमें दो छोटे बच्चे हैं. सुकुन तांती के बगल में राजू दास का मकान भी मिट्टी का है. लगातार बारिश से उस घर के नीचे की मिट्टी चारों ओर से हटने लगी है.
डांगुवापोसी आम बागान में घर ढहा, बतख व मुर्गियां मरीं
बीती रात डांगुवापोसी के आम बागान निवासी जितेंद्र बोबोंगा का घर ढह गया. चूंकि घर की दीवार बाहर की तरफ गिरी इसलिए परिवार के पांच सदस्य बाल- बाल बचे, लेकिन कई बतख व मुर्गियां दीवार से दब कर मर गयीं. हादसे की जानकारी मिलने पर वार्ड न 3 के वार्ड सदस्य मानसिंह बांडरा ने स्थल निरीक्षण किया व इसकी रिपोर्ट डांगुवापोसी पंचायत के कर्मचारी व अंचलाधिकारी जगन्नाथपुर को दी. जितेंद्र को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की. घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया, मुंडा व क्षेत्रीय मानकी को भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है