चाईबासा.
चाईबासा न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी सुमित सिंह यादव हत्याकांड में शामिल और दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोशाला निवासी रवि टोप्पो और महुलसाई निवासी विजय दास शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्याकांड में प्रत्युक्त दो बाइक (जेएच 06जे 8007 व जेएच 06एम5229) को बरामद किया है. आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है. गिरफ्तार आरोपियों को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. एसडीपीओ बहामन टूटी ने पत्रकारों को बताया कि इससे पूर्व 20 जुलाई को इस कांड में शामिल दो आरोपी अभिजीत अधिकारी और सौरभ राज उर्फ विक्टर को गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी मदन शर्मा फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पांच अपराधियों की पहचान की गयी
बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 9.45 बजे न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित सिंह यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले में मृतक के पिता राम कुमार सिंह यादव के बयान पर सदर थाना में दो नामजद सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी के नेतृत्व में मामले का उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की. टीम में सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल थे. टीम ने घटनास्थल एवं उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान एवं अन्य सूचना से मामले में शामिल पांच अपराधियों की पहचान की गयी. ज्ञात हो कि 13 जुलाई की रात सुमित सिंह यादव को घर से बुलाकर कानपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है