24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को नवोदय की तर्ज पर मानदेय मिले

कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को नवोदय की तर्ज पर मानदेय मिले

चाईबासा. झींकपानी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय नामांकन समिति की बैठक हुई. सत्र 2025- 26 के नामांकन में पारदर्शिता पर जोर दिया गया. नामांकन सूची पर जिप सदस्य जॉन मिरन मुंडा, टुटुगुटू के मुखिया गुनान देवगन व जिला सचिव चमरू पिंगुआ ने सहमति दी. एसजीएफआइ के 68वीं नेशनल योग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली मैनो मुंडा व सभी छात्राओं से मुलाकात की. नेशनल योग प्लेयर को प्रोत्साहित किया. वहीं, 2025 के योगा ओलंपियाड में 16 वां स्थान प्राप्त होने पर आशीर्वाद दिया. विद्यालय का निरीक्षण किया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में योगदान देने वाली पूर्णकालिक शिक्षिकाओं का मानदेय, वेतनमान नवोदय विद्यालय के तर्ज पर करने की मांग की. वहीं, विद्यालय में एक ड्राइवर व एक नर्स की व्यवस्था की मांग की. मौके पर सीआरपी सुमित कुमार विश्वकर्मा, एवं महेश चंद्र गोप, विश्वनाथ करवा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका गुलनाज फातिमा, बेबी महतो, बिम्मी बार्लिना पाडेया, सहायक शिक्षिका व ललिता लुगुन आदि मौजूद रहे.

नियमित स्कूल नहीं आते हैं शिक्षक : जिप सदस्य

चंपुआ (ओडिशा) प्रखंड के सभा भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की 11वीं कार्यकारिणी बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चंपुआ पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र नायक ने की. मौके पर सामुदायिक विकास पदाधिकारी स्मृति रंजन साहू, सांसद प्रतिनिधि सदानंद सिंह, चंपुआ विधायक प्रतिनिधि संजीव कुमार बेहरा, पाटना विधायक प्रतिनिधि भावग्राही महानता, अपर सामुदायिक विकास पदाधिकारी चुन्नू हासंदा, प्रखंड उपाध्यक्ष चंपावती महाकुड़, जोन 15 व 13 के जिप सदस्य, सभी पंचायतों के सरपंच, समिति सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, परिवहन, स्वच्छता तथा पंचायतों की सुविधाओं व समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में कुटारिप्शी पंचायत में हरिश्चंद्र योजना, आंगनबाड़ी केंद्र और शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितताओं पर चर्चा हुई. सड़कों के निर्माण व मरम्मत, आंगनबाड़ी केंद्रों, गांवों में विद्युतीकरण के साथ बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनाने पर चर्चा हुई. जिप सदस्यों ने शिक्षकों के नियमित रूप से स्कूल न आने पर चिंता व्यक्त की. इस संबंध में कार्रवाई का निर्णय लिया गया. पंचायतवार योजनाओं की सूची बनायी गयी. जनहित में योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का निर्णय हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel