चाईबासा. झींकपानी प्रखंड के गुड़ा गांव में श्री श्री शिव पूजा समिति की ओर से छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि नवागांव पंचायत की मुखिया अंजना तामसोय ने किया. छऊ नृत्य सोमवार को देर रात तक चला. इस दौरान नृत्य प्रस्तुत कर में कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया. छऊ नृत्य देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. इससे पूर्व नदी से बाजे-गाजे के साथ घट यात्रा निकाली गयी. भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की गयी. पूजा समिति के अध्यक्ष नागेंद्र किशोर सामड ने कहा कि शिव पूजा व छऊ नृत्य का आयोजन सबों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. इस अवसर पर नागेंद्र किशोर सामड, दर्जी सामड, डॉ जुड़ान सामड, मनीष सामड, विषम सामड व छोटेलाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है