चाईबासा.
टोंटो प्रखंड के कुदामसादा गांव में सोमवार को राशन वितरण में हो रही गड़बड़ियों के विरोध में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ललित कुमार भगत और अंचलाधिकारी (सीओ) की उपस्थिति में वंचित लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया गया. जनता दरबार के दौरान टोंटो पंचायत के टेंसरा, बांदाबेड़ा, उद्लकम, टोपाबेड़ा, लिसीमोती और कुदामसादा गांवों के ग्रामीणों ने राशन वितरण में लगातार हो रही अनियमितताओं और घोटाले की शिकायत की. उन्होंने डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. शिकायतों के आधार पर बीडीओ ने लिसीमोती गांव के सैंया मसकल महिला समूह की डीलर को निलंबित करने की घोषणा की.ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा से शिकायत की थी
वहीं कुदामसादा के डीलर को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा गया कि वे वंचित लाभुकों को समय पर राशन वितरित करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने खाद्य आपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायत राज्य के मंत्री दीपक बिरुवा से की थी. इसके बाद बीडीओ ने 4 अगस्त को कुदामसादा में जनता दरबार आयोजित कर मामले की सुनवाई करने का आश्वासन दिया था. जनता दरबार में कुदामसादा के ग्रामीण मुंडा मारतोम लागुरी, झामुमो टोंटो पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रकाश लागुरी, कोषाध्यक्ष दिनेश तुंबलिया, राम लागुरी, प्रदीप लागुरी और प्रखंड कार्यालय के मो. ग़ालिब समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है