चाईबासा.
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर 10 से 25 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन अभियान (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कैंपेन) चलेगा. इसकी सफल रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को जिला समन्वय समिति सह जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए 5016 दवा प्रशासक ने 2553 केंद्रों पर व गृह भ्रमण कर करीब 16 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन एक सामूहिक जिम्मेदारी है. सभी विभागों के बेहतर समन्वय और आम जनों के शत प्रतिशत भागीदारी से जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाना है.572 उच्च जोखिम वाले क्षेत्र के लिए विशेष कार्य योजना
बैठक में बताया गया कि जिला में 572 उच्च जोखिम वाले क्षेत्र के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर 100 प्रतिशत दवा सेवन करवाने को प्राथमिकता दी गयी है. इसके अलावा अभियान की रणनीति दवा वितरण की योजना और संभावित चुनौतियों से संबंधित जानकारियों को भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, संलग्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीभीडी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की पदाधिकारी, प्रबंधक एवं कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है