23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : समाज के अच्छे पहलुओं का आइना बने फिल्म : सोनाराम

चाईबासा दुंबीसाई स्थित अर्जुन हॉल में कोल्हान हो फिल्म और म्यूजिक एसोसिएशन की ओर से कलाकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.

चाईबासा.

चाईबासा दुंबीसाई स्थित अर्जुन हॉल में कोल्हान हो फिल्म और म्यूजिक एसोसिएशन की ओर से कलाकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि फिल्म के माध्यम से अपने समाज की अच्छी चीजों को प्रस्तुत किया जाना चाहिए. सामाजिक विकास पर आधारित फिल्मों के निर्माण में हरसंभव प्रयास किये जाएंगे, ताकि कोल्हान सहित क्षेत्रीय संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान मिल सके.

कलाकारों को फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट और स्क्रीन डायलॉग की जानकारी दी गयी.

निर्देशक चौधरी मुंडा ने बताया कि यह फिल्म सामाजिक जागरुकता के उद्देश्य से बड़े स्तर पर बनायी जा रही है, जिसमें कोल्हान क्षेत्र के सैकड़ों कलाकार अभिनय करेंगे. कार्यशाला के दौरान कलाकारों को फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट और स्क्रीन डायलॉग की जानकारी दी गयी. साथ ही चयनित कलाकारों का स्क्रीन टेस्ट और वॉइस टेस्ट भी किया गया. फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री दीपिका देवगम और अभिनेता श्याम कुदादा नजर आयेंगे. साथ में कोल्हान में शुरुआती फिल्मी दौर के कलाकार श्याम बोबोंगा, प्रकाश पुरती, साधु हो , बुरु हो सिंकु, सत्यजीत सुंडी, गुरा सिंकु, तुराम सुंडी, प्रधान तामसोय, रॉबिन अल्डा, संजय सरील देवगम, विकास उगुरसांडी एवं अन्य कलाकार अभिनय करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel