चाईबासा.
चाईबासा विजयवर्गीय (वैश्य) महिला मंडल की ओर से शहर के एक होटल में हरियाली तीज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा विजयवर्गीय, संचिव विजयवर्गीय चाईबासा शाखा अध्यक्ष पिंकी विजयवर्गीय एवं अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. सभी सदस्याओं ने अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में टीसा विजयवर्गीय ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया. इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी ने चाईबासा शाखा की महिला सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि कम समय में इन्होंने बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया. इसके लिए बधाई के पात्र हैं. कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय को महिला मंडल की ओर से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के संयोजक रेखा विजयवर्गीय और खुशबू विजयवर्गीय थीं. इस मौके पर ज्योति विजय, हेमा विजयवर्गीय, कोमल विजयवर्गीय, सुनीता विजयवर्गीय, इंदिरा विजयवर्गीय, रेणु विजयवर्गीय, किरण विजयवर्गीय, बबली विजयवर्गीय, लक्ष्मी विजयवर्गीय, प्रिया विजयवर्गीय, मीतू विजयवर्गीय आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है