24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : फ्यूज बांध रहा मिस्त्री करंट के झटके से झुलसा

कराइकेला के लांडुपदा गांव में ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज बांधने के दौरान बिजली मिस्त्री को जोरदार करंट लगा.

चक्रधरपुर.

कराइकेला के लांडुपदा गांव में ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज बांधने के दौरान बिजली मिस्त्री को जोरदार करंट लगा. इससे बिजली मिस्त्री सीधे नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की है. जानकारी के मुताबिक लोटापहाड़ गांव निवासी श्याम सुंदर रजक बिजली विभाग में अनुबंध कर्मी के रूप में कार्यरत है. शुक्रवार को कराइकेला थाना के लांडुपदा गांव के आदिवासी टोला के ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया था. बिजली मिस्त्री श्यामसुंदर रजक आदिवासी टोला पहुंचा. विभाग से शटडाउन लेकर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर फ्यूज का तार बांधने लगा. काम समाप्त भी नहीं हुआ था कि अचानक लाइन चालू कर दिया गया. इससे फ्यूज बांध रहा श्याम सुंदर को बिजली का जोरदार झटका लगा. वह ट्रांसफॉर्मर से सीधे जमीन पर गिर पड़ा. 11 हजार वोल्ट का तेज झटका लगने से बिजली मिस्त्री का शरीर 40 प्रतिशत झुलस गया.

करंट लगने से बिजली मिस्त्री 40 प्रतिशत झुलस गया

घटना के बाद ग्रामीण एवं सहकर्मियों ने घायल श्यामसुंदर रजक को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लेकर पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार के बाद श्यामसुंदर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि करंट लगने से बिजली मिस्त्री 40 प्रतिशत झुलस गया है. घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के एसडीओ भामा टुडू, विभाग के कर्मचारी और सहकर्मी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. एसडीओ द्वारा तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए घायल श्यामसुंदर रजक को टीएमएच अस्पताल लेकर रवाना हो गए. इधर सवाल उठ रहा है कि जब बिजली मिस्त्री शटडाउन लेकर ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज बांधने का काम कर रहा था, तो कैसे और किसने बिना बताए लाइन चालू कर दिया. साथी कर्मियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. विभाग के एसडीओ भामा टुडू ने कहा कि इस मामले की जांच गंभीरता से की जायेगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel