24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : निषाद समाज ने मां शीतला व ग्राम देवता से मांगी खुशहाली

तांतनगर. पासुबेड़ा में धूमधाम से हुई ग्रामदेव बाबा की पूजा

चाईबासा.

तांतनगर प्रखंड अंतर्गत पासुबेड़ा गांव में निषाद समाज की 136वीं वार्षिक देवी पूजा रविवार को संपन्न हुई. समाज ने विधि- विधान के साथ मां शीतला व ग्राम देव बाबा की पूजा की. गांव की सुख-समृद्धि की कामना की. लोगों ने बताया कि पासुबेड़ा गांव में निषाद समाज वार्षिक देवी पूजा आदिकाल से कर रहा है.

यहां मां शीतला का मंडप काफी पुराना, चर्चित और प्राचीन है. दूर -दराज से लोग यहां आते हैं. अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मन्नत मांगते हैं. यह पूजा धूमधाम के साथ तीन दिनों तक होगी. इसमें भीख मंगाई, माता का जागरण, शीतला मंडप देवी मां की आराधना और ग्राम देव की पूजा है.

पूजा से बीमारियों से मिलती है निजात

ऐसी मान्यता है कि इस पूजा को करने से कई तरह की बीमारियों से निजात मिलती है. वहीं, गर्मी की तपिश थोड़ी कम होती है. विभिन्न समाज के लोग अपने-अपने रीति-रिवाज से मां शीतला की पूजा करते हैं. मौके पर भक्तों के बीच शरबत, चॉकलेट, ठंडा पानी व प्रसाद का वितरण किया गया. चंदू निषाद ने खिचड़ी भोग व शरबत की व्यवस्था की. पूजा को सफल बनाने में श्याम लाल निषाद, बांकु निषाद, विश्वनाथ निषाद, महेंद्र निषाद, वासुदेव निषाद, पुजारी अनिल निषाद, राहुल निषाद, नरसिंह निषाद, पप्पू निषाद, राजू निषाद, हेमराज निषाद, सुरेश निषाद, बबलू निषाद, महेंद्र निषाद, श्याम निषाद, नंदकिशोर निषाद, सीता निषाद, खेमराज निषाद, दिनेश निषाद, सुंदर निषाद, दुर्योधन निषाद, दिलीप चौधरी, मेघराज निषाद, गोवर्धन निषाद, मुकुन निषाद, सिद्धार्थ निषाद, मिथुन निषाद, चंदू निषाद, नकुल निषाद, विनोद निषाद, बबलू निषाद, मोहन निषाद, सचिन निषाद, मीलू निषाद, राजेश चौधरी,प्रेम निषाद, देशराज निषाद, शकुंतला देवी, विमला देवी, फूलन देवी, रानी निषाद, गुड़िया निषाद, अभिषेक निषाद आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel