जैंतगढ़.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में जहां एक ओर बारिश का कहर जारी है, वहीं अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. थाली से सब्जी गायब होती जा रही है. बढ़ती कीमत का असर ग्राहक के साथ सब्जी विक्रेताओं पर भी पड़ रहा है. इस समय सब्जी बाजार में ग्राहकों की भीड़ कम दिखायी दे रही है. लोग बहुत सोच विचार कर सब्जियां खरीद रहे हैं. महंगाई ने घरों के बजट को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. गरीब तो दूर अब मध्यम वर्ग की थाली से भी सब्जियां गायब होने लगी है. इधर, सब्जी विक्रेता बताते हैं कि बारिश के चलते सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं. इसलिए सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे हमारी बिक्री भी कम हो गयी है. पहले दुकान पर आनेवाले ग्राहक दो से तीन सब्जियों लेकर जाते थे, अब मात्र एक ही सब्जी लेकर चले जाते हैं. जैंतगढ़ साप्ताहिक हाट में सब्जी के मूल्यों ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाजार में आलू 30 रुपये किलो बिक रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है