चाईबासा.
चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में गुरुवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण किया गया. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना व मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर छात्राओं को फलदार पौधे प्रदान किये गये. वहीं, परिसर में पौधे भी लगाये गये. पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के लिए कहा. मेरा युवा भारत के जिला पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने एक पेड़ मां के नाम के उद्देश्य से छात्राओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को पौधे दिए गये हैं, उनको अपनी-अपनी मां के नाम पर लगाना है. उसकी देखभाल करनी है. मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि पेड़ जीवनदायी होते हैं. एक मां की तरह अगली पीढ़ी को पोषित, सुरक्षित व भविष्य प्रदान करते हैं. इस पहल के माध्यम से प्रतिभागी न केवल अपनी मां के सम्मान में एक स्थायी स्मृति बनाते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के दिशा में भी जरूरी पहल करते हैं.पर्यावरण संरक्षण व मातृत्व के महत्व को दर्शाता अभियान
एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि महिला कॉलेज चाईबासा इस दिशा में प्रयासरत है. एक पेड़ मां के नाम का सार एक प्रतीकात्मक भाव है. एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण व मातृत्व के महत्व को दर्शाता है. हम सभी को पेड़ लगाने व पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर बीएड विभागाध्यक्ष मोबारक करीम, सितेंद्र रंजन सिंह समेत सभी प्राध्यापकों के साथ मेरा युवा भारत के गिरिजानंद रत्नाकर, भीमसेन व बीएड की सभी छात्राएं रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है