22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कुलपति ने दो घंटे बैठकर छात्रों की 15 मांगें सुनीं, दो दिनों में पहल का दिया आश्वासन

कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले विद्यार्थियों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव किया.

चाईबासा.

कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले विद्यार्थियों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव किया. मध्याह्न करीब 12 बजे छात्र-छात्राएं टाटा कॉलेज परिसर से हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे. यहां दोपहर 2 बजे तक मांगों के समर्थन में धरना व नारेबाजी की गयी. ‘जब-जब छात्र बोला है, राज सिंहासन डोला है, कोल्हान विश्वविद्यालय की मनमानी नहीं चलेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ’ आदि नारे लगाये गये. बाद में प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार आदि विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे. उन्हें अपनी बात ऊपर चलकर कुलपति से कहने को कहा.

छात्रों ने कहा कि कुलपति को आकर बातें सुनकर जवाब देना होगा. इसके बाद कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता, प्रॉक्टर डॉ राजेन्द्र भारती, डीएसडब्ल्यू डॉ संजय यादव, परीक्षा नियंत्रक प्रो. रिंकी दोराई छात्रों के बीच पहुंचे. कुलपति ने करीब दो घंटे तक बैठकर बारी-बारी से 15 मांगों को सुना. दो दिनों के भीतर आवश्यक पहल करते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद विद्यार्थी वापस लौट गये. इसमें चक्रधरपुर, चाईबासा व सरायकेला के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मांग पत्र की कॉपी राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को भेजी गयी है.

महिला व पुरुष पुलिस जवान थे तैनात

विद्यार्थियों के घेराव को देखते हुए लाॅ एंड ऑर्डर की व्यवस्था संभालने के लिए महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात थे. विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक अपनी बातें रखीं. धरना-प्रदर्शन में सभी कॉलेज के बीएड के विद्यार्थी, टाटा कॉलेज, पीजी डिपार्टमेंट व अन्य कॉलेज से विद्यार्थी शामिल हुए. मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के सचिव मंजीत हांसदा, छात्र नेता पिपुन बारिक, छात्र मोर्चा के अध्यक्ष सनातन पिंगुवा, छात्र नेत्री कंचन गागराई, छात्र नेत्री प्रीति पिंगुवा, युवा नेता अनुज पूर्ति , प्रीतम बांकिरा , बिरसिंह बालमुचू, शांति तामसोय,गिलमान अनवर, शिवम सिंन्हा, निधि राज, अंजलि, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

विद्यार्थियों की 15 सूत्री मांगें

वर्ष 2015 से बीएड पाठ्यक्रम में केवल एक मेथड पेपर की पढ़ाई हुई है, इसमें सुधार करते हुए स्पेशल परीक्षा आयोजित हो

शैक्षणिक सत्र में सुधार करते हुए विश्वविद्यालय एकेडमिक कैलेंडर जारी करे

सभी कॉलेजों में एनइपी- 2020 पाठ्यक्रम आधारित पुस्तकें उपलब्ध हो,

लिंगदोह कमेटी के अनुसार, छात्र संघ की चुनाव यथाशीघ्र करवाया जाये

नयी शिक्षा नीति 2020 से कॉलेजों में शिक्षक-छात्र अनुपात 30:1 होना चाहिए, छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति हो

अंगीभूत सभी कॉलेजों में मूलभूत सुविधा भवन, उपस्कर, पेयजल, साफ-सफाई आदि की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर वास्तविकता की समय-समय पर जांच हो

टाटा कॉलेज चाईबासा व जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में पुनः बीएड पढ़ाई चालू हो

8. करोड़ों की लागत से बने पार्क की रखरखाव की कमी को दूर करते हुए पुनः सौंदर्यीकरण हो

सत्र 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-2024 स्नातक की जेनेरिक पेपर पाठ्यक्रम में विसंगतियों को देखते हुए विशेष परीक्षा आयोजित हो

खेल नीति तय कर खेल सामग्री अविलंब उपलब्ध कराया जाए

नि:शुल्क प्रतियोगिता तैयारी कोचिंग को शुरू किया जाये

सिक्योरिटी गार्ड, सुरक्षाकर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर साफ-सफाई कर्मी वर्तमान एजेंसी को सही व स्पष्ट तरीके से मानदेय भुगतान के लिए निर्देश हो

विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों में एनसीसी का प्रशिक्षण शुरू हो

सभी कॉलेजों में ड्रेस कोड लागू हो

विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel