झींकपानी.
टोंटो प्रखंड अंतर्गत नीमडीह पंचायत के हेस्सासुरुनिया में गुरुवार को ग्रामीण मुंडा पचाय हेस्सा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में जेएसएलपीएस के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में एकलव्य आवासीय माॅडल विद्यालय हेस्सासुरुनिया, टोंटो के लिए चतुर्थ कर्मचारी (चौकीदार, रसोईया व सफाईकर्मी (झाड़ूदार)) का चयन किया गया. उपायुक्त के निर्देशानुसार चयनित कर्मियों की नियुक्ति अस्थायी रूप से किया जायेगा. ग्रामसभा के माध्यम से चौकीदार के रूप में जयपाल हेस्सा व विष्णु हेस्सा का चयन किया गया. रसोइया में बीमा हेस्सा, माटा हेस्सा, गारदी हेस्सा, रंजीत हेस्सा, सुखमति हेस्सा व सीता हेस्सा का चुनाव किया गया. वहीं, सफाई कर्मी ( झाड़ूदार) के लिए रोशनलाल हेस्सा, बहादुला हेस्सा, मुक्ता दोराइबुरु, रायमुनी हेस्सा, सोमवारी बंकिरा व बोती हेस्सा का चुनाव किया गया. ग्रामसभा की बैठक में जेएसएलपीएस के बीपीएम, मुखिया जेमा हेस्सा, पंसस जयराम हेस्सा, सेवावती हेस्सा, मुन्नी हेस्सा व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है