चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के पोटका हो साई में हर घर नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने को लेकर हो रहे विरोध के बीच गुरुवार को सांसद जोबा माझी ग्रामीणों से मिलने पहुंचीं. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुजूर, सहायक अभियंता सिद्धांत कंडुलना एवं कनीय अभियंता सचिन कुमार भी उपस्थित रहे. सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों से विरोध का कारण जाना. उनकी मांगों को सुना. ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत पोटका हो साई बस्ती के बीच रास्ते से पाइप बिछाया जा रहा है. इस दौरान सड़कों एवं सड़क किनारे के कच्चे घरों को नुकसान पहुंच रहा है. हमलोगों की मांग है कि योजना का लाभ बस्ती के ग्रामीणों को भी दिया जाए. ग्रामीणों को बातों को सुनने के बाद सांसद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइप बिछाने के लिए घरों के बगल से नहीं, बल्कि बीच सड़क से पाइप ले जाया जाए. इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराया जाये. सार्वजनिक जगहों में नल का प्वाइंट देने के साथ बस्ती के सभी घरों को योजना का लाभ दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है