चाईबासा.
मुफस्सिल थाना के कुजू नदी के आयता गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है. सभी घायलों को घटनास्थल से सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद चाईबासा के गांधी टोला निवासी आशुतोष कुमार (30) को मृत घोषित कर दिया. घायल पंकज साव भी गांधी टोला और घायल प्रिंस शर्मा चाईबासा के सुपलसाई का रहने वाला है. गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डैम में स्नान करने गये थे तीनों
जानकारी के मुताबिक सभी युवक रविवार शाम करीब चार बजे स्कॉर्पियो से कुजू नदी स्थित डैम में नहाने गये थे. इसी दौरान रास्ते में आयता गांव के पास सड़क पर गाय को बचाने में स्कॉर्पियो पलट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉपियो को जब्त कर लिया है. आशुतोष कुमार संवेदक था. घायल सभी उसके दोस्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है