चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड से 15 किलोमीटर दूर होयोहातु पंचायत के जिलिंगबुरु गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान से करीब 900 मीटर कच्ची सड़क की मरम्मत की. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग कई दिनों की बारिश से परेशान हैं. पंचायत के मुखिया रघुनाथ गुंदुवा होने के बावजूद भी सड़क की स्थिति बदहाल है. सरकारी विभाग को भी समस्याओं से अवगत किया जा चुका है. इसके बावजूद सड़क की मरम्मति नहीं की जा रही है. गुरुवार को युवाओं ने परेशानी को देखते हुए श्रमदान कर सड़क के गड्ढों में पत्थर आदि लाकर दुरुस्त किया. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक सुखराम उरांव से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की जायेगी. श्रमदान करने वालों में गुरुचरण सिजुई, गणेश कोम्ब्राई, सुखराम सिजुई, रुइदास सामड, विजय सामड, बुधराम बोदरा, राजेश सिजुई, सोमा कोम्ब्राई आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है