27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बीएड में मेथड पेपर व स्नातक के एक जेनरिक पेपर की होगी विशेष परीक्षा

बीएड में मेथड पेपर व स्नातक के एक जेनरिक पेपर की होगी विशेष परीक्षा

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को एकेडमिक काउंसिल की 40वीं बैठक कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गयी. बैठक में कुल 37 एजेंडा के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त विषयों पर भी चर्चा हुई. इसमें बीएड और स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में बीएड के मेथड पेपर और स्नातक स्तर पर एक जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी गयी. बीएड पाठ्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थियों को केवल एक मेथड की पढ़ाई कराई जाती है. वहीं, सीबीसीएस पद्धति से पढ़ने वाले स्नातक के विद्यार्थियों का जेनरिक सेकंड पेपर पूरा नहीं हो पाया था, जिससे छात्र असमंजस में थे. भारत सरकार द्वारा कानून में किए गए तीन बड़े संशोधनों को लॉ कमीशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया है. इनका अध्ययन कोल्हान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में करवाने का निर्णय लिया गया.बैठक में सभी पीजी विभागाध्यक्ष, चारों डीन, परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी 8 अंगीभूत कॉलेजों के प्रिंसिपल व 5 एफिलिएटेड कॉलेजों के प्रिंसिपल व सीवीसी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel