नोवामुंडी. नोवामुंडी- बड़ा जामदा मुख्य मार्ग पर बेला मेडिकल व कैंप स्कूल के निकट बुधवार की शाम 5 बजे सड़क के बीचोंबीच एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ सहित उखड़कर गिर पड़ा. उसकी शाखाएं तीनअगल- अलग की दुकानों पर व रास्ता पार कर रहे कुछ बाइक सवारों पर जा गिरी. हलांकि हेलमेट पहनने की वजह से बाइक सवारों को मामलूी चोटें आयीं. पेड़ की डालियां नारायण पोद्दार की किराना दुकान व टेंट हाउस, लालमोहन चाय दुकान एवं उस्मान मोटरसाइकिल गैरेज को क्षतिग्रस्त कर दी. बुधवार को चाय दुकान पर भीड़ कम थी. इस रास्ते से मोटरसाइकिल सवार और छोटी बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. स्कूल बस भी गुजरती है. हालांकि घटना में जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना में नोवामुंडी हनुमान मंदिर के पुजारी भी बाल- बाल बच गये. उस दौरान वे अपनी स्कूटी से जा रहे थे. बताया जाता है कि उक्त पेड़ करीब दो सौ साल पुराना था.
डालियों के नीचे दबे बाइक सवार
पेड़ गिरने से डालियाें के नीचे बाइक सवार दब गये. उन्हें हल्की चोट लगी है. चाय पी रहे कुछ लोगों को भी हल्की चोटें आयी हैं. उन्हें इलाज के लिए टिस्को अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के द्वारा बिजली काट दी गयी. मौके पर नोवामुंडी थाने से पुलिस की टीम पहुंची. बीडीओ पप्पू रजक और सीओ मनोज कुमार पहुंचे. टाटा स्टील से सीनियर मैनेजर ने निशि कांत सिंह, सिक्योरिटी हेड कौस्तुभ सिंह और फॉरेस्ट विभाग से आलोक महतो दल बल के साथ पहुंचे. मशीन कटर से शाखाओं को काटने का काम आनन- फानन में शुरू किया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे वाहनों को सेंट मेरी स्कूल के सामने से पार किया जा रहा था. कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह देव मोर्चे पर तैनात रहे. समाचार लिखे जाने तक बिजली कटी रही. टाटा स्टील से दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची हुई थी.लोगों न बतायी आंखों देखी
मैं चाय बना रहा था. अचानक धड़ाम की आवाज हुई. मैं दुकान के अंदर ही था. ईश्वर की दया से बाल- बाल बच गया. कुछ लोगों को चोटे लगी है. बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी. लाल मोहन, चाय विक्रेतामैं दुकान के अंदर था. अचानक जोरदार आवाज हुई, मैं काफी डर गया. मेरी दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. पिछले साल आगजनी की घटना में दुकान को काफी नुकसान पहुंचा था. नारायण पोद्दार , स्थानीय दुकानदारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है