27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नोवामुंडी में गूंजते रहे बोलबम के जयकारे

सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर मुर्गा महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए बैरिकेडिंग की गयी

नोवामुंडी. सावन की अंतिम सोमवारी को मुर्गा महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कांवरियों का पहुंचना शुरू हो गया है. मंदिर कमेटी की ओर से बोलबम व डाकबम कांवरियों को जल चढ़ाने के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गयी है. इसके तहत बाबा भोले पर जलाभिषेक करने में सुविधा होगी. मंदिर में पूजा करने जाने के लिए कमेटी की ओर से महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गयी है. रविवार को भी मुर्गा महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी. कमेटी के सदस्यों द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था. मंदिर से एक किलोमीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की गयी. मंदिर के कपाट को रात 12:00 बजे से भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. बोल बम के जयकारे से पूरा शहर गूंजायमान रहा. बाबा मुर्गा महादेव पर जलाभिषेक के लिए टाटा, सरायकेला, चांडिल, चाईबासा, बड़बिल, बोलानी और चंपुआ से शिवभक्त पहुंचे थे.

जगह-जगह शिविर लगाया गया :

बोल बम सेवा समिति नोवामुंडी की ओर से थाना के निकट बोल बम व डाकबम की सेवा की गयी. वहीं ओवर ब्रिज के निकट सुख चैन एंटरप्राइजेज, बाजार चौक में त्रिलोक बोल बम समिति, कन्हैया प्रसाद सेवा समिति, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सेवा समिति, हर हर महादेव सेवा समिति, छात्र युवा विकास मंच बड़ा जामदा समिति, संग्रामसाई में साधु सिंह की ओर से मुर्गा महादेव जाने वाले भक्तों की सेवा की गयी. बासुकीनाथ सेवा ट्रस्ट, जय बाबा भूतनाथ समिति बड़ा जामदा, आजसू पार्टी सेवा समिति, साह ब्रदर सेवा ट्रस्ट द्वारा शिविर लगाया गया.

रोरो नदी से जल लेकर मुर्गा महादेव के लिए रवाना हुए कांवरिये

सावन की अंतिम सोमवारी को मुर्गा महादेव मंदिर में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए चाईबासा व अन्य स्थानों से कांवरिया सड़क और रेल मार्ग से रवाना हुए. रविवार शाम को चाईबासा के रोरो नदी से पवित्र जल लेकर डाक कांवरिया नोवामुंडी के मुर्गा महादेव के लिए रवाना हुए. चाईबासा से नोवामुंडी की सड़कें गेरुआ रंग से रंगी रही व बोलबम के नारों से शहर गूंजता रहा. कांवरियों ने रोरो नदी पर स्नान कर नदी तट पर स्थित करणी मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित कर रवाना हुए. वहीं करणी मंदिर परिसर के अलावा पूरे रास्ते पर डाक कांवरियों को सेवा व सुविधा देने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा बोलबम सेवा समितियों द्वारा सहायता शिविर लगाये गये हैं. डाक कांवरियों ने चाईबासा के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर व झींकपानी के हाकुयम मंदिर में भी भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया.

गुवा से मुर्गा महादेव के लिए कांवरियों का जत्था रवाना

सावन की अंतिम सोमवारी को भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था रविवार दोपहर में गुवा टाटा पैसेंजर ट्रेन से मुर्गा महादेव मंदिर के लिए रवाना हुआ. यहां सोमवार की सुबह श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. गुवा की कारो नदी से जल उठाकर पैदल चलकर मुर्गा महादेव जाने वाले कांवरियों के लिए गुवा के पोरस हाटिंग स्थित सनातनी हिंदू संघ द्वारा सेवा शिविर लगाकर खिचड़ी, खीर व शरबत का वितरण किया गया. मौके पर राकेश झा, सुदीप दास, विनय दास, मनप्रीत सिंह, कृष्ण पान, प्रेम सोनार, राजा, प्रीतम सोनार, तपन, मोहित दास सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel