24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विरोध का अनोखा तरीका, सड़क पर रोप दिया धान

चक्रधरपुर : केरा से कराइकेला जाने वाली सड़क की बदहाली के खिलाफ नाराजगी

बंदगांव. केरा से कराइकेला जाने वाली सड़क की बदहाली से नाराज स्थानीय लोगों और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कीचड़ भरी सड़क पर धान रोप दिया. यह जिले की प्रमुख सड़कों में शामिल है. केरा मंदिर तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग है. वर्षों से सड़क की हालत खराब है. हर साल बरसात में सड़क कीचड़ से भर जाती है. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अजय कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश महतो, राजेंद्र मेलगांडी, संजय महतो, कुलदीप महतो, अनिल महतो, घासिया, शंकर लोहार, मांहगीलाल मेलगांडी, वनविहारी, शिवचरण, अमित महतो, सहदेव समेत दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल हुए.

10 दिनों में निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन होगा:

लोगों ने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को चेतावनी दी कि 10 दिनों में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो और बड़ा आंदोलन करेंगे. खराब सड़क के कारण रोजाना की आवाजाही कठिन हो गयी है. स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज, वृद्ध और कामकाजी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वाहन फंस जाते हैं, पैदल चलना भी कठिन हो जाता है.

‘इसी मार्ग से रांची जाते हैं मंत्री, विधायक व सांसद’:

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया राजेन्द्र मेलगांडी ने कहा कि यह सड़क एनएच-75 से सटी है. इसके बावजूद किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी की नजर नहीं पड़ती है. मंत्री, विधायक और सांसद इसी मार्ग से रांची तक सफर करते हैं, फिर भी सड़क उपेक्षा का शिकार है. युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय महतो ने डीएमएफटी फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

प्रभावित गांव :

केरा, बाउरीसाई, कितापीड, इचाहातू, कालिकाबेड़ा, रंगरिंग, भालूपानी, बानासाईं, दमिडीह, सीसीबा, दुमुरडीहा, नवादा, चिंगीदा, दूरदूरदा, सारूगड़ा, डोमरा, धतकीडीह जैसे गांव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel