चाईबासा. चाईबासा के गितिलपी केकिडीगोट टोला के ग्रामीण अनियमित बिजली आपूर्ति से त्रस्त हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी बस्ती में झींकपानी फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस कारण तकनीकी कमियों के कारण बार-बार बिजली कट जाती है. एक-दो दिन तक बिजली पूरी तरह गायब रहती है. बार-बार 11 हजार वोल्ट का फ्यूज उड़ने के कारण बिजली आपूर्ति समय पर नहीं हो पाती. इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. इससे बच्चों की शिक्षा, घरेलू कार्य और छोटे-मोटे व्यवसाय भी ठप हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गितिलपी गांव का आधा हिस्सा चाईबासा फीडर से बिजली प्राप्त करता है, जहां आपूर्ति अपेक्षाकृत स्थिर और निर्बाध है. हैरानी की बात यह है कि एक ही गांव में एक तरफ झींकपानी फीडर और दूसरी तरफ चाईबासा फीडर से बिजली दी जा रही है. यह दोहरी व्यवस्था न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि ग्रामीणों के बीच भेदभाव और असमानता का प्रतीक है. ग्रामीणों ने चाईबासा फीडर से बिजली आपूर्ति करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है